Pradhan Mantri Ujjwala Yojana | LPG Subsidy Hike: देशबाशिओं के लिए और भी एक बड़ी खुशखबरी ! मोदी सरकार ने फिरसे कम किया घरेलु रसोई गैस की कीमत। घरेलु रसोई गैस में सरकार की तरफ से जो 200 रूपये की सब्सिडी पहले मिलते थे वफ बढाकर अभी 300 रूपये किया गया है। PMUY के लाबार्थिओं को अबसे LPG Gas Cylinder रिफिलिंग के लिए सिर्फ और सिर्फ 603 रूपये का कीमत देना पड़ेगा।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: LPG Subsidy Latest News
बुधबार 4 अक्टूबर, 2023 को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एलान किया की सरकार ने रसोई गैस सिलिंडर में मिलने वाली 200 रूपये की सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रूपये कर दिए है। इसके एक महीने पहले सितम्बर पर ही उज्ज्वला लभरतीओं को 200 रूपये सब्सिडी देने की एलान हुई थी, जो की इस बुधबार की बैठक में 100 रूपये बढाकर 300 कर दिया गया है।
पीएम उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन मिल रहे है।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana LPG Subsidy Hike Highlights
Article Topic | LPG Subsidy Latest News |
Scheme Name | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana |
उद्देश्य | दरिद्र सीमा के निचे की महिलाओ को LPG कनेक्शन फ्री में देना |
LPG Subsidy Hike Date | 4 अक्टूबर,2023 |
LPG Subsidy Hike Amount | सब्सिडी बढ़कर 200 से 300 हुयी है |
लाभार्थी | 9.6 करोड़ उज्ज्वला(PMUY) उपभोक्ता |
लाभार्थिओं के लिए LPG गैस सिलिंडर की मूल्य | 603 रूपये |
Official website | pmuy.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-266-6696, 1800-233-3555 |
क्या General या APL केटेगरी को LPG Subsidy की सुबिधा मिलेगी ?
आपको बता दे की, हाल ही में जो 300 रूपये की सब्सिडी की एलान की गयी है इसकी लाभ सिर्फ Pradhan Mantri Ujjwala योजना के लावार्थिओं को ही मिलेंगे फ़िलहाल। आपकी और एक अस्पष्टता का समाधान कर देते है , एक 14.2 kg गैस सिलिंडर रफुएलिन्ग की बास्तबिक मूल्य है 1103 रूपये। जिसमें सरकार पहले से ही देश के हर एक गैस सिलिंडर लावार्थिओं को 200 रूपये की छूट देते है अर्थात देशके हर एक LPG gas cylinder उपभोक्ता को एक 14.2 kg का गैस सिलिंडर 903 रूपये में मिलते है।
अब प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के लावार्थिओं को इस 903 रूपये के ऊपर और भी 200 रूपये की डिस्काउंट दिया जाता था , जिसको अभी बढ़ाके 300 रूपये सब्सिडी per gas cylinder (14.2 kg) किया गया है। अर्थात अभी उज्ज्वला योजना के लावार्थिओं को सिर्फ और सिर्फ 603 रूपये गैस सिलिंडर मिलेंगे।
603 रूपये में मिलने वाले है LPG Cylinder
पुरे देशभर में लगभग 31 करोड़ LPG रसोई गैस सिलिंडर उपभोक्ता है। जिनमे से 9.6 करोड़ उज्ज्वला योजना के उपभोक्ता है। उज्ज्वला के लाभ आर्थिक रूप से कमजोर 18 साल उम्र से ज्यादा महिलाओं को मिलते है। इसलिए पहले दे गयी 200 रूपये के डिस्काउंट के बाद और भी 100 रूपये की सब्सिडी इनलोगो के लिए और भी रहत की काम करेंगे। इनको अब से सिर्फ 603 रूपये देने पड़ेंगे रसोई गैस के रीफईलिंग के लिए।
नए उज्जवला 2.0 कनेक्शन के लिए कैसे अप्लाई करें
पात्रता मानदंड एबं आबश्यक दस्ताबेज के होते हुए भी जीनोने अभीतक उज्ज्वला योजना में अप्लाई नहीं किये है, उन लोगो के लिए सर्कार फिर से एक मौका लाया है। सरकारने उज्ज्वा 2.0 की शुरुआत की है। और इस बार सिर्फ गैस कनेक्शन नहीं, उसके साथ लगनेवाले स्टोव,पाइप सबकुछ फ्री में देने वाले है। माजूदा 9.6 करोड़ लावार्थी के साथ अभी उज्ज्वला 2.0 के तहत और भी 75 लाख उपभोक्ता जोड़ना चाहते है सरकार। जिसमें कुल उज्ज्वला लाभार्थीओ के संख्या 10.35 करोड़ बन जायेंगे।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana FAQs
उज्ज्वला लाभार्थीओ को अभी कितने पैसे में गैस सिलिंडर मिलेंगे ?
लाभार्थीओंको गैस कनेक्शन बील्कुल फ्री में मिलेंगे और एक 14.2 kg के सिलिंडर को रिफिल करवाने के लिए 603 रूपये लगेंगे।
LPG का फुल फॉर्म क्या है ?
LPG का फुल फॉर्म हो Liquefied petroleum gas.