Ankit Baiyanpuria, “75-day hard challenge” के उदभाबक से स्वयं मिले प्रधानमंत्री Narendra Modi. साथमे लगाई झाड़ू। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंकित को मिली बड़े शाबाशी मोदीजी से। अंकित के काम से बोहोत खुस हुए मोदीजी। मोदीजी ने बोले की सोशल मीडिया के सकारात्मक इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है अंकित उसकी एक उदाहरन है। अंकित के कारन बोहोत सरे जुबाओ ने प्रेरित होक स्वस्थ एबं स्वक्छ्ता के प्रति ध्यान देने लगे है।
कौन है अंकित बैयांपुरिया(Who is Ankit Baiyanpuria)?
बयानपुर, सोनीपत, हरयाणा के रहने वाले अंकित बैयांपुरिया सोशल मीडिया फिटनेस इन्फ्लुएंसर है जो की इनदिनों उनके “75-day hard challenge” के लिए सोशल मीडिया में काफी चर्चे में है। अंकित पच्चीस सालके युवा है। पेशे में अंकित एक देसी रेसलर है। अंकित के पिता एक किसान है , माता गृहिणी है।
Ankit Baiyanpuria के शिक्षा( Ankit’s Education)
अंकित एक ग्रेजुएट है। सोनीपत से उन्होंने 12 बी तक पढाई की है। फिर रोहतक की महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से उन्होंने ग्रेजुएशन की हुई है।
Ankit Baiyanpuria सोशल मीडिया फोल्लोवेर्स( Ankit’s Social Media Followers)
अंकित एक जबरदस्त सोशल मीडिया फिटनेस इन्फ्लुएंसर है। उनके “75-day hard challenge” के वीडियो सीरीज से आजकल देश के युवाओं काफी प्रेरित हो रहे है। अंकित के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर कयीं मिलियंस फोल्लोवेर है। अंकित के Youtube चैनल पर लगभग 1.85 million subscribers है। इसके अलाबा Instagram पे 5 million फोल्लोवेर्स एबं Twitter पे लगभग 27 हजार फोल्लोवेर्स है अंकित के।
Ram Ram Bhaiya Ne 🙏❤️#ramrambhaisarane #ankitbaiyanpuria #Fitness #Motivation #workout pic.twitter.com/FfPrhIm5vU
— Ankit Baiyanpuria (@baiyanpuria) September 2, 2023
Modi जी ने पूछा 75 डेज चैलेंज के बारे में
“राम राम भाई सारा ने” से बात शुरू करने वाले अंकित से मोदी जी ने अपनी दिन चर्चा एबं “75-day hard challenge” के बारें में भी पूछा। प्रधानमंती जी ने अंकित से पूछा आप 75 डेज चैलेंज में क्या करते हो ? तब अंकित ने बताया की वह इसमें पांच नियम मानते है (75-day hard challenge Rules)
- रोज खुदका एक सेल्फी लेना है
- रोज चार लीटर(4 litre) पानी पीना है
- एक स्पेसिफिक डाइट फॉलो करनी है जिसमें cheat food, sugar, cigarette, alcohol पीना शख्त मन है
- रोज एक self improvement वाले किताब के 10 पन्ने पढ़ना है
- दिनमे दो टाइम एक्सरसाइज करनी है, जिनमें से एक आउटडोर exercise होना must है।
इस रूल में अंकित ने और भी बताये की दोनों exercise में से एक आउटडोर होना मस्ट है पर दोनों के दोनों अगर आउटडोर किया जाये तो और भी बेहतर होगा। और सेल्फ इम्प्रूवमेंट बुक के जगह अंकित अपने धर्मग्रन्थ पढ़ना अच्छा मानते है। सेल्फ इम्प्रूवमेंट बुक की जगह अंकित ने पहले भगवत गीता पढ़ चूके है और अभी वह शिव पुराण पढ़ रहे है। प्रधानमंत्री जी ने अंकित की डेली रूटीन शंकर उनको शाबासी दी और देशके युवाओ को सकारात्मक तर पर प्रेरित करने के लिए बधाई दी। साथमे अंकित और आगे बढ़ने के लिए शुभकामना दिए।
मजदूरों को मिलेंगे 15 हज़ार हर महीने, PM Vishwakarma Yojana के तहत।
मोदीजी और अंकित के बिच हुई बातचीत
“राम राम भाई सारा ने” अभिबादन के साथ अंकित से हाट मिलकर पार्क में सफाई का काम चालू किया मोदीजी ने। सफाई के काम चलाते हुए मोदीजी ने अंकित से की कई सारे बात। प्रधानमंत्री अंकित से पूछा स्वच्छता को लेकर सोनीपत के लोगों में कितना जागरूकता बढ़ा ? इसके उत्तर में अंकित कहते है की पहले से बोहोत जागरूकता बढ़ी है, और आपको देखके सब और भी ज्यादा प्रेरित होते है। शरीर चर्चा को लेकर मोदी जी कहते है की वह इतना ज्यादा एक्सरसाइज नहीं कर पता पर जितना जरुरी है उतना वह करते है। मोदीजी बोहोत अनुशासित ज़िन्दगी जीते है। पर काम के प्रेशर के वजह से वह टाइम पे खा और शो नहीं पातें।
PM Modi ने वीडियो शेयर कर बताया ये बात
आज, जब देश स्वच्छता पर केंद्रित है, तो अंकित बैयांपुरिया और मैं भी ऐसा ही किया! साफ़ाई के साथ-साथ, हमने स्वास्थ्य और खुशहाली को भी मिलाकर देखा। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की वातावरण में है!
Today, as the nation focuses on Swachhata, Ankit Baiyanpuriya and I did the same! Beyond just cleanliness, we blended fitness and well-being also into the mix. It is all about that Swachh and Swasth Bharat vibe! @baiyanpuria pic.twitter.com/gwn1SgdR2C
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2023
Ankit Baiyanpuria Meeting Narendra Modi FAQs
कौन हैं अंकित सिंह बैंयापुरिया(Who is Ankit Singh Baiyanpuria) ?
Ankit Baiyanpuria एक जबरदस्त चर्चे में रहनेवाले फिटनेस इन्फ्लुएंसर है और एक देसी wrestler है।
अंकित बैंयापुरिया की उम्र कितना है (What’s Ankit Baiyanpuria’s age)?
अंकित पच्चीस साल की हैं।
अंकित बैंयापुरिया के असली नाम क्या है ?
Ankit Singh Baiyanpuria
स्वच्छता ही सेवा क्या है (What is Swachhata Hi Seva campaign) ?
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक स्वच्छता अभियान है “स्वच्छता ही सेवा”.