PM Vishwakarma Yojana: 3 लाख कि लोन सरकारसे बिना गारंटी के, बेहद कम ब्याज, ऐसे Register करें

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: अब मोदी सरकार से हमारे देश के विश्वकर्मोंको मिलने वाले है बहत बढे तोफा। 17 सितम्बर ,2023 विश्वकर्मा जयंती , साथमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 73 बी जन्मदिबस में मोदीजी ने देशके कारीगरों के लिए लॉन्च किये है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना। इस योजना के तहत समाज के विश्वकर्माओं को बेहद सुबिधाये मिलने वाले है। बिना किसी गारंटी के 3 लाख तक का लोन 4 बर्षो के लिए मात्र 5% ब्याज पे देने वाले है सरकार। देश के 18 प्रकारके विश्वकर्माओं को मिलने वाले है ये सुबिधायें। इस योजना के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चूका है जो की 2023 के अंततक चलेगी।

इस आर्टिकल में हम PM Vishwakarma योजना के उद्देश्य, फायदे, एप्लीकेशन प्रोसेस, eligibility स्टेप बाई स्टेप जानेंगे।

PM Vishwakarma Yojana
PM Vishwakarma Yojana 2023

Table of Contents

PM Vishwakarma Yojana 2023

योजना का नामपी.एम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023
लांच डेट17 सितम्बर, 2023 विश्वकर्मा जयंती एबं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिबस के अबसर पर
संस्था के नामसूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय/Ministry of Micro Small & Medium Enterprises (MoMSME)
किसको मिलेंगे योजना की सुबिधाये ?देशके विश्वकर्मा समुदाय पे आनेवाली परिबारें
आबेदन प्रक्रिया कबसे शुरू होगा ?2023 के सितम्बर महीने से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चूका है
रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिन2023 के अंततक
उद्देश्यदेश के संस्कृति को संरक्षण करना
योजना की लागत कितना है ?13000 करोड़ के फण्ड बताया गया है
ऑफिसियल वेबसाइटpmvishwakarma.gov.in
PM Vishwakarma Yojana हेल्पलाइन नंबर18002677777

PM Vishwakarma Yojana 2023 Launch Date Kya Hai

2023 के फेब्रुअरी महीने में पेश हुए बजट में बित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने PM VIKAS अर्थात प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की नीव रक्खी थी। जो की 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती के अबसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किया गया।

पीएम विश्वकर्मा योजना के उद्देश्य

हमारे देश में ऐसे कहीं सारे कारीगर है जो अपने हाथों से छोटे-मोठे शिल्पकला प्रस्तुत करते है। ये लोग हमारे देशके विश्वकर्मायें है। इस योजनाके मूल उद्देश्य है देशके पारम्परिक शिल्पी-कारीगरों को स्किल एबं अर्थनैतिक सुबिधाये प्रदान करना अर्थात देश की संस्कृति की संरक्षण करना। सरकारके अनुसार इन कारीगरों को विश्वकर्मा नाम सम्मान मिलेगा। जिन कारीगरों के पास सठिक स्किल नहीं है, ट्रेनिंग के माध्यम से उन लोगोका skill upgrade किया जायेगा। जिन कारीगरों के पास पैसो के कमी के कारन वो काम नहीं कर पा रहे है एबं देश की विकास में सहायता नहीं कर पा रहे है उन्हे अर्थनैतिक सुबिधाये प्रदान किया जायेगा।

जिन कारीगरों के पास मॉडर्न जंत्रादि न होने के कारन पीछे रहे गए , उनको आधुनिक टूल्स उपलब्ध करवाया जायेगा। कारीगरों के उत्पादों को अच्छी मार्केटीं के तहत बाजार में उपलब्ध करवाया जायेगा।

PM Vishwakarma Yojana में मिलने वाली राशि( Training Amount)

इस योजना के ट्रेनिंग पीरियड में प्रत्येक कारीगरों को 500 रूपये मिलेंगे हररोज। साथमें 15000 रूपये की vouchers दिए जायेंगे modern tools खरीदने के लिए। जिन कारीगरों को पैसो की सहायता चाहिए उन्हें 3 लाख रूपये तक का गारंटी फ्री लोन मिलेंगे 4 साल तक मात्र 5% ब्याज में।

मजदूरों को मिलेंगे 15 हज़ार हर महीने, PM Vishwakarma Yojana के तहत।

पीएम विश्वकर्मा योजना के सुबिधायें किनको मिलेंगे

  • बढ़ई
  • लोहार
  • दर्जी
  • धोबी
  • मोची
  • कुम्हार
  • दर्जी
  • सुनार
  • राजमिस्त्री
  • नाई
  • माला बनाने वाला
  • बन्दूक बनानेवाला
  • मूर्तिकार पत्थर तराशने वाला
  • नाव बनाने वाला
  • टोकरियाँ, चटाइयाँ, झाडू बनाने वाले
  • गुड़िया और खिलौना बनाने वाला
  • हथौड़ों और टूलकिट के निर्माता
  • मछली पकड़ने का जाल निर्माता

पीएम विश्वकर्मा योजना के फायदे ( Benefits of PM Vishwakarma Scheme)

  • मान्यता: कारीगरों को सर्टिफिकेट एबं आईडी कार्ड के माध्यम से विश्वकर्मा के रूप में मान्यता दिया जायेगा।
  • Skilling: i ) कारीगरों को 5-7 दिन (40 घंटे) के मौलिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
    ii ) इच्छुक उम्मीद्वारोंको 15 दिन (120 घंटे) के उन्नत प्रशिक्षण के दिया जा सकता है।
    iii ) ट्रेनिंग के टाइम हररोज 500 रुपया दिया जायेगा हर एक कारीगर को।
  • टूलकिट इन्सेंटिव: आधुनिक यंत्रादि खरीदने के लिए 15000 रूपये के वाउचर दिया जायेगा।
  • क्रेडिट सहायता: बिना गारंटी 1 लाख रुपये (18 महीने के लिए पहला किस्त) और 2 लाख रुपये (30 महीने के लिए दूसरा किस्त) मात्र 5% शुल्क पे दिया जायेगा।
  • डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहन: प्रति लेन-देन पर 1 रुपये इंसेंटिव दिया जायेगा, महीने में अधिकतम 100 लेन-देन के लिए उपयुक्त।
  • मार्केटिंग समर्थन: मार्केटीं के लिए राष्ट्रीय समिति (एनसीएम) गुणवत्ता प्रमाणपत्र, ब्रांडिंग और प्रचारण, ई-कॉमर्स लिंकेज, व्यापार मेलों का विज्ञापन, प्रचार और अन्य विपणन गतिविधियों जैसी सेवाएँ प्रदान करेगी।

PM Vishwakarma Yojana Application के लिए जरुरी Documents

  • फोटो कॉपी:
    1 )आधार कार्ड
    2 )राशन कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैध फोन नंबर
  • बैध ईमेल आईडी
  • बैध बैंक डिटेल्स
  • कलर फोटो: पासपोर्ट साइज

Step by Step Guide for How to apply Vishwakarma scheme?

  1. पहले आपको PM Vishwakarma Yojana के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा।
  2. फिर बेनेफिशरी लॉगिन ऑप्शन पे जाके मोबाइल नंबर एबं ईमेल वेरिफिकेशन करवाना होगा।
  3. उसके बाद Artisan Registration Form फिलअप करना पड़ेगा।
  4. सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको PM Vishwakarma के डिजिटल आईडी एबं सर्टिफिकेट मिलेंगे जो आपको डाउनलोड करके रखना है।
PM Vishwakarma Yojana Registration Form Fill up Online
PM Vishwakarma Yojana Registration Form Fill up Online

और मदद के लिए PM Vishwakarma योजना के ऑफिसियल वेबसाइट के home page में “How To Register” सेक्शन अनुसरण कीजिये।

PM Vishwakarma Yojana में अबतक कितने ऍप्लिकेशन्स हुए है ?

pmvishwakarma.gov.in तथा PM Vishwakarma Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पे key indicators सेक्सशन में लाइव देखा जा सकता है application status अर्थात कितने लोगों ने अभी तक रजिस्टर किया है।

PM Vishwakarma Yojana Quick Links

Our HompageClick Here
PM Vishwakarma Yojana Portal (gov in)Click Here
PM Vishwakarma Yojana Direct Link to Apply OnlineClick Here
Join Telegram Channel For More UpdatesClick Here

PM Vishwakarma Yojana FAQs

PMEGP, PMSVA-Nidhi या PM-Mudra उपभोक्ता क्या PM Vishwakarma Yojana के लिए अप्लाई कर सकता है ?

जिनके इन योजना में कोई लोन बकाया नहीं है वह PM Vishwakarma Yojana के भी लाभ उठा सकते है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर है 18002677777 एबं 17923.

एक परिवार में कितने लोग पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ उठा सकते है ?

एक परिवार मतलब पति,पत्नी एबोंग unmarried सन्तानो में कोई एक ही इस योजना का लाभ उठा सकते है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के ट्रेनिंग में कितने अनुदान मिलेगा ?

ट्रेनिंग चलनेके पीरियड में 500 रूपये रोज मिलेंगे।

PM VIKAS Yojana में टूल्स खरीदने के लिए सहायता मिलेगा ?

हाँ , मॉडर्न टूल्स खरीदने के लिए 15000 रूपये तक का वाउचर मिलेंगे।

Leave a Comment